अयोध्याउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

गुरु पूर्णिमा पर रामायण विश्वविद्यालय में भव्य आयोजन*

 

अयोध्या। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु की महिमा और उनके महत्व को समझाते हुए हुई। सभी ने पारंपरिक ढंग से गुरु पूजन किया और गुरु परंपरा के प्रति अपनी आस्था जताई। इसके बाद महर्षि महेश योगी की वाणी पर आधारित एक प्रेरणादायक टेप सुनाया गया, जिसमें ध्यान, जीवन के उद्देश्य और आत्मिक विकास की बातें बताई गईं।
विशेष अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की गवर्निंग बॉडी के सदस्य राहुल भारद्वाज और पंकज शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गुरु का मार्गदर्शन और ध्यान की विधि आज के युवाओं के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, “ध्यान केवल अभ्यास नहीं, बल्कि आत्म-ज्ञान की राह है।” कार्यक्रम में श्रद्धानंद श्रीवास्तव, हनुमान प्रसाद पांडेय, सुजीत कुशवाहा, दीपक चौधरी, लवकुश शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Rajendra Dubey

Related Articles

Back to top button