अयोध्या शहर में सरेराह महिलाओं से चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अयोध्या शहर में सरेराह महिलाओं से चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का कोतवाली नगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चेन स्नेचर गिरोह के सरगना समेत 3 लोगों को पुलिस ने जीआईसी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। तीनों चैन स्नैचर शहर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। सुबह जब महिलाएं मॉर्निंग वॉक के लिए निकलती थी तो यह चैन स्नैचर सुनसान जगह पर महिलाओं से चैन स्नैचिंग करते थे। पुलिस को काफी दिनों से इस गिरोह की तलाश थी। इनके पास से एक सोने की चैन,10500 रुपये नगद एक तमंचा कारतूस चाकू व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी प्रशांत वर्मा ने 20 हज़ार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

News Blast

Related posts