पीएम ई -विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर सदक और अंबिकेश हुए चयनित

 

अयोध्या।
जनपद अयोध्या के शिक्षक डॉ अंबिकेश त्रिपाठी और सदक ए हुसैन को पीएम ई विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत वन क्लास वन चैनल डीटीएच दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले वीडियो कंटेंट को डिजाइन करने हेतु राज्य स्तर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चयनित किया गया है।

इस कार्यक्रम से पूरे प्रदेश के लगभग दो करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे। पीएम विद्या कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों का प्रशिक्षण उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ में हो चुका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने इस कार्यक्रम में चयनित होने पर सदक और अंबिकेश को बधाई दी। जनपद अयोध्या में जहां डॉक्टर अंबिकेश त्रिपाठी द्वारा पूरे जनपद के सभी विद्यालयों में कैसे सभी बच्चे निपुण बने इस हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है , वही सदक ए हुसैन द्वारा लगातार दिव्यांग बच्चे कैसे सीखे कैसे निपुण बने उसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ में भारतीय संकेत भाषा में समावेशी ई कंटेंट बनाने का काम अनवरत किया जा रहा है। जिससे प्रज्ञप्ति चैनल के माध्यम से पूरे प्रदेश के सभी बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं ।

Sameer Shahi

Related posts