अयोध्याधाम।
देशभर में बढ़ रहे कोरोना के खतरे के बीच मंगलवार को से अयोध्या के सभी अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल में कोरोना को लेकर तैयारियों और सभी उपकरणों की जांच की गई। जिला अस्पताल श्री राम संयुक्त अस्पताल सहित सभी सीएचसी पीएचसी पर मॉक ड्रिल का शासन के निर्देशानुसार आयोजन किया गया।
राम नगरी के श्रीराम संयुक्त चिकित्सालय में सीएमएस डॉ सतेंद्र सिंह नोडल अधिकारी डॉ इंद्र भान विश्वकर्मा उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संदीप शुक्ला की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन सम्पन्न हुआ। मॉक ड्रिल के आयोजन की जानकारी देते हुए श्रीराम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी यश प्रकाश सिंह ने बताया कि यह आयोजन शासन के निःर्देश पर किया गया। जिसके तहत आज यहां मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया है।
अयोध्या सीएमओ ए राजा ने बताया कि जहां मॉक ड्रिल में कमी मिली है उसे सप्ताह भर में दूर कर दिया जाएगा। उसी आधार पर दूसरे अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। जिन अस्पतालों में कमियां मिलेंगी, वहां सप्ताह भर बाद दोबारा मॉक ड्रिल होगी। यदि दूसरी बार भी कमियां रह जाती हैं तो उसके कारणों की पड़ताल की जाएगी। उन जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी, जिनकी वजह से बार-बार खामियां छूट जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये मॉक ड्रिल सभी सीएचीसी पीएचसी की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की गईं। इसमें आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन-सर्पोटेड बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर-सर्पोटेड बेड, डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर्स, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स पर फोकस किया गया है।
*बॉक्स*
सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा, कोरोना को लेकर मैनेजमेंट भी मजबूत किया जा रहा है। इसमें प्रोफेशनल और ट्रेंड हेल्थकेयर पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटरी मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में ट्रेंड स्टाफ, पीएसए प्लांट्स के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों को रखा जाएगा। बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, टेस्टिंग उपकरण और रिएजेंट समेत अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
अयोध्या सीएमओ डॉ ए राजा ने लोगों से अपील की है-
1.सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें। नियमित रूप से हाथ की सफाई करें।
2. बूस्टर डोज समेत कोविड टीकाकरण की अपनी पूरी खुराक जल्द से जल्द प्राप्त करें
3. समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें।
4. सोशल मीडिया और अनाधिकृत चैनलों से फैली अफवाहों से घबराएं नहीं।
5. बुखार, गले में खराश और खांसी आदि कोई भी लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें. होम टेस्टिंग किट से या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा से खुद का टेस्ट करें।